मथुरा: नशे के कारोबारी गैंगस्टर पति-पत्नी गिरफ्तार, 25 हजार रुपए का था इनाम
मथुरा, अमृत विचार। शहर कोतवाली की रिपोर्टिंग चौकी कृष्णानगर का 25 हजार रुपये के इनामी नशा कारोबारी गैंगस्टर अपनी गैंगस्टर पत्नी के साथ गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शातिर अपनी पत्नी के साथ भागने की फिराक में गोवर्धन चौराहे पर बस का इंतजार कर रहा था। वह अपने मंसूबे में कामयाब होता इससे पहले ही शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को दबोच लिया।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय को सूचना मिली कि रिपोर्टिंग चौकी कृष्णानगर की नवनीत नगर कोलानी में रहने वाले 25 हजार का इनामी नशा कारोबारी गैंगस्टर 55 वर्षीय जावेद पुत्र बुन्दू खां अपनी 50 वर्षीय पत्नी के साथ गोवर्धन चौराहे स्थित आगरा सर्विस रोड पर खडे हैं और कहीं भागने की फिराक में है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल चौकी प्रभारी अजय अवाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ गोवर्धन चौराहे पर पहुंच गए और आरोपी तथा उसकी पत्नी को भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी जावेद शातिर किस्म का नशा कारोबारी है।
उसकी पत्नी भी नशे के कारोबार में उसका साथ देती है। 25 हजार के ईनामी जावेद पर 20 तथा उसकी पत्नी पर विभिन्न थानों में तीन मुकद्में दर्ज हैं। दोनों पर गैंगस्टर भी लगी हुई है। दोनों कई मामलों में वांछिल चल रहे थे। वह शहर छोड़कर भागते इससे पहले ही गैंगस्टर पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- मथुरा: हाइवे पर वाहनों को लूटने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार