Bengaluru airport: महिला ने तलाशी में शर्ट उतारवाने का लगाया आरोप, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

Bengaluru airport: महिला ने तलाशी में शर्ट उतारवाने का लगाया आरोप, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

बेंगलुरु। महिला ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा तलाशी के दौरान उससे शर्ट उतारने को कहा गया। महिला ने सवाल पूछा था कि अधिकारियों को ऐसा करने की क्या जरूरत थी। हालांकि, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इस पूरे प्रकरण से दूरी बनाते हुए कहा कि वे इस पर कार्रवाई नहीं कर सकते क्योंकि मामले का संबंध केंद्रीय औद्योगिक सुरखा बल (सीआईएसएफ) से है।

ये भी पढ़ें - केन्द्र और दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर नहीं: कांग्रेस

महिला यात्री ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘ बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान मुझसे शर्ट उतारने को कहा गया। सुरक्षा जांच चौकी पर केवल अंत: वस्त्र के साथ खड़ा होना और लोगों का ध्यान आकर्षित होना अपमानजनक था जो एक महिला के नाते आप कभी नहीं चाहेंगे। बेंलगुरु हवाई अड्डा आप क्यों चाहते हैं कि महिला कपड़ा उतारे?’’ यह ट्वीट करने के बाद महिला ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया।

हवाई अड्डा अधिकारियों ने इस पूरे प्रकरण से दूरी बना ली है। हवाई अड्डे की संप्रेषण टीम के सदस्य ने कहा, ‘‘ हमारा इससे कुछ भी लेना देना नहीं है क्योंकि यह मामला सीआईएसएफ से जुड़ा है।’’ बार-बार संपर्क करने के बावजूद भी सीआईएसएफ इस पूरे प्रकरण पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें - खुशी दुबे को जमानत मिलना न्याय की जीत: प्रियंका गांधी

ताजा समाचार

अयोध्या में कुर्मी महाकुंभ के जरिए किया जातीय शक्ति प्रदर्शन, लिया यह संकल्प
संभल की खुदाई खत्म नहीं हुई थी कि अब बदायूं में दूसरे समुदाय की जमीन पर मंदिर का दावा...
Lucknow News : बिडिंग गाइडलाइन का उल्लघंन कर पांच लाख घरों में लगाये गये घटिया क्वालिटी के Prepaid meter
किशोर कुणाल के निधन से अयोध्या स्तब्ध, राम मंदिर निर्माण में 10 करोड़ रुपए व सोने का धनुष किया था दान
मुख्यमंत्री के हाथ में विकास की नहीं बल्कि ‘विनाश’ की रेखा, बोले अखिलेश यादव BJP सरकार में नहीं हुआ कोई काम
शाहजहांपुर: अपनी अकाउंटेट से फोन पर करता था गंदी बात, कंपनी के एमडी पर रिपोर्ट दर्ज