कड़ाके की ठंड के बीच लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश के आसार, इंटर कॉलेजों में भी बढ़ सकती है छुट्टी

कड़ाके की ठंड के बीच लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश के आसार, इंटर कॉलेजों में भी बढ़ सकती है छुट्टी

अमृत विचार, लखनऊ। भीषण ठंड के बीच शीतलहर का प्रकोप जारी है, वही अब लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश के भी आसार हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 2 सप्ताह में बारिश हो सकती है। वहीं लखनऊ में भी बढ़ती ठंड को देखते हुए 14 जनवरी तक इंटर कॉलेजों में भी छुट्टी हो सकती है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगर यही हाल रहा तो छुट्टी बनाई जा सकती है। बता दे अभी मौजूदा समय में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बीते सोमवार की देर शाम 4 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक स्कूल बंद किये हैं।

यूपी के कई इलाके पिछले 24 घंटे के दौरान जबरदस्त ठंड और शीतलहर की चपेट में रहे। कानपुर ऐसा जिला रहा, जहां दिन और रात को सबसे ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ी। यहां पारा 3.6°C रहा। अधिकतम तापमान 13 से 14°C के बीच रिकॉर्ड हुआ। लखनऊ में भी बढ़ती शीतलहर के चलते लोगों को अब मुश्किल हो रही है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार जनवरी का महीना सबसे ठंड हो सकता है, यहां तक पिछले कई सालों का रिकॉर्ड भी टूट सकता है।

यह भी पढ़ें:-सोनभद्र: पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, जानें वजह