मुरादाबाद : अमृत भारत योजना से बदलेगी मंडल के 15 स्टेशनों की सूरत

तैयारी...रेल यात्रियों को मिलेंगी उच्चस्तरीय सुविधाएं, भविष्य की जरूरतों के हिसाब से किया जाएगा कायाकल्प 

मुरादाबाद : अमृत भारत योजना से बदलेगी मंडल के 15 स्टेशनों की सूरत

मुरादाबाद,अमृत विचार। जल्द ही रेल मंडल के 15 स्टेशनों का स्वरूप बदलने जा रहा है। रेलवे अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का विकास भविष्य की जरूरतों को देखते हुए कराएगा।इसके बाद स्टेशनों पर यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं मिलने लगेंगी। इतना ही नहीं स्टेशन पर पहुंचते ही क्षेत्रीयता का अहसास भी होगा। पुनर्निर्माण के बाद अमृत भारत स्टेशन कहलाएंगे। 

रेलवे बोर्ड ने अमृत काल में रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत की पहचान दिलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अमृत भारत में स्टेशनों को विकसित करने से पहले बोर्ड ने उत्तर रेलवे के सभी मंडल प्रशासन से स्टेशनों को चिह्नित कर सूची मांगी है। जिसके बाद नये साल में आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अमृत भारत योजना में रेल मंडल के 15 स्टेशनों को चिह्नित किया जाएगा। इसके बाद यात्रियों के भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए स्टेशनों की तकनीकी एवं वित्तीय उपयोगिता के अध्ययन के लिए परामर्शदाता नियुक्त किए जाएंगे, जो स्टेशन की मास्टरप्लानिंग, आर्किटेक्चरल डिजाइनिंग के साथ विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेंगे। रेलवे में अभी तक आदर्श के रूप में स्टेशनों का विकास होता रहा है। जो विकसित होने के बाद आदर्श स्टेशन कहलाते हैं। लेकिन अब स्टेशन अमृत भारत के रूप में जाने जाएंगे।

उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक रेल उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रमुख स्टेशनों को नया एवं आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में एक नई व्यवस्था अमृत भारत स्टेशन के रूप में चिह्नित किया जाना है। इसके अंतर्गत स्टेशनों को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर उनका विकास कराया जाएगा। 

एक स्टेशन पर खर्च होंगे 10 से 20 करोड़ रुपये : जानकारों का कहना है कि अमृत भारत योजना के तहत प्रत्येक स्टेशन पर 10 से 20 करोड़ रुपये का निवेश होगा और एक साल में पूरा किया जाएगा। योजना के अनुसार मंडल के 15 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। यह योजना वर्तमान में चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत 200 बड़े स्टेशनों के नवीनीकरण की रेलवे की महत्वाकांक्षी योजना के अतिरिक्त है।

मंडल रेल प्रबंधक लेंगे निर्णय
अमृत भारत योजना में स्टेशनों के नए भवनों के निर्माण से आम तौर पर बचा जाएगा। लेकिन, इस पर डीआरएम निर्णय लेंगे। इन स्टेशनों के आधुनिकीकरण में सड़कों को चौड़ा करना, अवांछित संरचनाओं को हटाने, उचित रूप से डिज़ाइन किए गए साइनेज, समर्पित पैदल मार्ग व अच्छी तरह से नियोजित पार्किंग क्षेत्र और बेहतर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करना शामिल होगा। योजना के अनुसार स्टेशन के उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुखद अनुभव बनाने के लिए भूनिर्माण, हरे पैच और स्थानीय कला और संस्कृति का उपयोग किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :