प्रयागराज में मुख्तार ने कहा- बोलने पर पाबंदी है, वकीलों ने जताया है डॉन की जान को खतरा
आज खत्म हो रही है कस्टोडियल रिमांड, बांदा जेल से पेशी पर लाई है पुलिस
.jpg)
प्रयागराज, अमृत विचार। अब से कुछ देर पहले माफिया मुख्तार अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय ने प्रयागराज की सेशन कोर्ट में पेश किया है। भारी पुलिस बंदोबस्त कोर्ट के बाहर मौजूद है। मुख्तार को लेकर उसके वकीलों ने जान का खतरा बताया है और उसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर एक अर्जी न्यायालय में दी है। अपनी पेशी के दौरान मीडिया ने जब मुख्तार से सवाल करना चाहा तो उसने कहा बोलने पर पाबंदी है। बताते चलें की माफिया मुख्तार अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने 15 दिन की रिमांड पर लिया था। जिसमें कई जानकारियां मिली हैं। सूत्रों के अनुसार 15 दिन से ज्यादा की रिमांड को लेकर कुछ कानूनी पेंच हैं। जिसके चलते अब ईडी मुख्तार की रिमांड बढ़ाने का कोई प्रयास नहीं करेगी।
सूत्रों के अनुसार पेशी के बाद माफिया मुख़्तार को वापिस बांदा जेल शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है। हालाँकि मुख्तार की रिमांड अवधि आज दोपहर दो बजे समाप्त हो रही है लेकिन उसे वापिस बांदा जेल ले जाने के चलते ईडी की तरफ से कोर्ट में जल्दी पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें -बिना ओबीसी आरक्षण विसंगति दूर किये नहीं कराएंगे चुनाव :संजय निषाद