Video: सर्दी नहीं लगती क्या? कड़ाके की ठंड में T Shirt वाले सवाल पर राहुल गांधी का मजेदार जवाब
1.jpg)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा दिल्ली पहुंच चुकी है। भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी की वाइट हाफ टीशर्ट की सबसे ज्यादा चर्चा है। दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल सिर्फ टीशर्ट पहने ही दिखाई दे रहे हैं। टीशर्ट पहने राहुल गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। कड़ाके की ठंड में भी राहुल सिर्फ टीशर्ट में ही दिख रहे हैं। अब लोगों की जुबान पर सवाल है कि क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लग रही? राहुल गांधी से इसको लेकर जब सवाल किया गया, तो उन्होंने खुद ही इसका जवाब दिया।
राहुल गांधी का कड़ाके की ठंड में हाफ टी-शर्ट में होने पर मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा. कांग्रेस नेता ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा टी-शर्ट ही चल रही है और जबतक चल रही है चलेगी. जब टी शर्ट नहीं काम करेगी, तब देखेंगे. pic.twitter.com/r8DTHO3Qtc
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 28, 2022
कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को राहुल गांधी दिल्ली में पार्टी दफ्तर पहुंचे थे। पार्टी दफ्तर में स्थापना दिवस के मौके पर झंडा फहराया गया। राहुल गांधी यहां भी टीशर्ट पहनकर पहुंचे थे। वहां, मौजूद एक मीडियाकर्मी ने राहुल गांधी से टीशर्ट को लेकर सवाल किया। राहुल ने इसका दिलचस्प जवाब दिया। राहुल ने कहा, अभी टीशर्ट ही चल रही है और जब तक टीशर्ट चल रही है, चलाएंगे। जब टी शर्ट नहीं काम करेगी, तब देखेंगे।
भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त 9 दिन के ब्रेक पर है। यात्रा 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश से शुरू होगी और तीन जिलों को कवर करेगी। 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी से यात्रा की शुरुआत होगी और ये अगले दिन यानी 4 जनवरी को बागपत जिले मवी कलां पहुंचेगी। 4 जनवरी को ही भारत जोड़ो यात्रा बागपत, बागपत के ही सिसाना, सरूरपुर, बड़ौत पहुंचेगी. यूपी में भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी तक रहेगी।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस आज, खड़गे ने किया ध्वजारोहण, सोनिया-राहुल रहे मौजूद