तरक्की के लिए परिवार की तरह काम करें : डॉ. केशव अग्रवाल 

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के सभागार में अमृत विचार की प्रगति बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

तरक्की के लिए परिवार की तरह काम करें : डॉ. केशव अग्रवाल 

बरेली, अमृत विचार। किसी भी संस्थान की तरक्की तभी संभव है, जब उसमें काम करने वाले लोग पूरे मनोयोग से एक परिवार की तरह काम करें और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें। यह बात रविवार को रुहेलखंड एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रशासनिक भवन के सभागार में हुई बैठक में संस्थान के अध्यक्ष डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने कही। वह अमृत विचार के सभी यूनिट के संपादकीय विज्ञापन और प्रसार विभाग के वरिष्ठ सहयोगियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक बरेली एडिशन के तीन साल पूरे होने पर अब तक की प्रगति
और भविष्य की कार्य योजनाओं पर विचार करने को हुई थी।

ये भी पढ़ें-  बरेली : घना कोहरा बन रहा सड़क हादसे का सबब, डिवाइडर में घुसी कार, बाल-बाल बचे लोग 

5 नवंबर 2019 को बरेली से शुरू हुए अमृत विचार के सफर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सीमित साधनों में अखबार ने इन तीन वर्षों में जो तरक्की की है, वह सभी की मेहनत का नतीजा है उन्होंने अखवार की मजबूती और बेहतरी के लिए सभी यूनिटों को अमृत विचार की प्रगति बैठक को संबोधित करते संस्थान के अध्यक्ष डॉ  केशव कुमार अग्रवाल, मंचासीन संस्थान के प्रेसीडेंट डा. अशोक कुमार अग्रवाल, संपादक शंभूदयाल वाजपेयी, कैसर विशेषज्ञ डा. अर्जुन अग्रवाल और सीए विभूति अग्रवाल अमृत विचार आर्थिक रूप से सक्षम बनने पर जोर दिया। |

डॉ. केशव ने कहा कि प्रसार को लेकर बरेली यूनिट में अन्य संस्करणों की प्रिंटिंग को लेकर जो दबाव है उसे दूर करने को शीघ्र यहां एक और प्रिंटिंग मशीन लगाई जा रही है। संस्थान के प्रेसिडेंट डा. अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि अखबार की तरक्की के लिए प्रत्येक यूनिट को अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करनी चाहिए। इसके लिए जरूरी हो तो काम का दायित्व बांटा जाना चाहिए, ताकि किसी एक पर ज्यादा बोझ न पड़े।

संपादक शंभू दयाल वाजपेयी ने सभी यूनिटों में प्रसार की उन्नति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना काल में हुई तमाम परेशानियों के बावजूद अमृत विचार ने एक से छह संस्करणों का सफर तय किया है। उन्होंने टीम के सभी साथियों से और लगन व मेहनत से काम करने पर जोर दिया।

उन्होंने अमृत विचार की प्रगति बैठक में उपस्थित बरेली, हल्द्वानी, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद के संपादकीय टीम के अधिकारी सभी को आगे बढ़ने के लिए सार्थक अर्जुन अग्रवाल, विभूति अग्रवाल भूमिका निभाने के लिए पठन-पाठन सीए व ट्रस्ट के लेखा विभाग की जरूरी बताया।  क्षेत्रीय प्रसार प्रबंधक प्रमुख ने भी विचार व्यक्त किए।

करुणाकर दूबे ने बरेली, हल्द्वानी व सीनियर मार्केटिंग मैनेजर विकास मुरादाबाद यूनिटों के बढ़ते प्रसार के तिवारी, मार्केटिंग मैनेजर अपकंट्री बारे में बताया। कानपुर के प्रसार लखनक आरपी सिंह, विज्ञापन प्रबंधक जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रभारी राजेश श्रीवास्तव, कानपुर तीन महीने में ही सिटी अमृत विचार आदि ने अपने विभाग की प्रगति का प्रसार 10,000 हो गया है, जो रिपोर्ट प्रस्तुत की। संपादकीय बड़ी उपलब्धि है।

प्रभारियों में अनिल त्रिगुणायत लखनऊ, नवीन गुप्ता बरेली, इस मौके पर कैंसर विशेषज्ञ डा. सागर, आईटी हेड हरिओम गुप्ता ने भी अखबार से जुड़ी बातें रखीं। संस्थान के विभिन्न यूनिटों से आए अन्य सहयोगियों में सिटी प्रभारी बरेली राकेश शर्मा, ब्यूरो प्रभारी गोंडा अरुण मिश्रा, समाचार समन्वयक राकेश तिवारी व डाक डेस्क प्रभारी दिव्यभान श्रीवास्तव लखनऊ, एचआर हेड चिंतन राजपूत, एकाउंट प्रभारी वानिया इरशाद, ब्यूरो प्रभारी शाहजहांपुर विकास शुक्ला, संजय श्रीवास्तव बदायूं, आशुतोष शर्मा पीलीभीत, फौचर प्रभारी पूजन प्रियदर्शी, विज्ञापन प्रभारी दिल्ली नवीन खाती, मयंक पाण्डेय देहरादून, हल्द्वानी प्रबंधक अजय सक्सेना व विज्ञापन प्रबंधक मधुकर सक्सेना, मुरादाबाद के मैनेजर राजीव धीरज रस्तोगी, असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर चंदन यादव बरेली व डिजिटल से विवेक सागर आदि मौजूद रहे 

वहीं, अमित शर्मा हल्द्वानी, दिग्विजय सिंह कानपुर, आशुतोष मिश्रा मुरादाबाद, आदर्श शुक्ला अयोध्या ने अगले साल की प्लानिंग बतायी। लखनऊ ब्यूरो इंचार्ज अजय दयाल व महाप्रबंधक त्रिनाथ शुक्ला बरेली से विज्ञापन प्रबंधक नितिन अग्रवाल, रामपुर से अखिलेश शर्मा, हल्द्वानी से रीता मटयानी, बरेली से समाचार समन्वयक लक्ष्मण सिंह भंडारी, सिटी हेड प्रसार राज मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: मां के नाम पर फर्म बनाकर हो रहा टेंडरों में खेल