हल्द्वानी: चोरगलिया रोड पर टूटी पेड़ की टहनी, बचा कार सवार परिवार

हल्द्वानी: चोरगलिया रोड पर टूटी पेड़ की टहनी, बचा कार सवार परिवार

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरगलिया रोड पर दो सौ साल पुराने पाकड़ के पेड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूट कर गिर गया। हादसे में वहां से गुजर रहा कार सवार बाल-बाल बच गया। घटना में चोरगलिया रोड बाधित हो गई और करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। 

 चोरगलिया रोड स्थित कुंवरपुर तिराहे पर लोकेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर है। मंदिर परिसर में पाकड़ का एक पेड़ है और स्थानीय लोगों के मुताबिक यह पेड़ तकरीबन दो सौ साल पुराना है। बताया जाता है कि रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे चोरगलिया रोड की ओर झुका पेड़ का एक बड़ा हिस्सा (डाल) अचानक गिर गया। ये हिस्सा किसी एक पेड़ के ही बराबर था। जिस वक्त यह डाल गिरी सड़क से कार गुजर रही थी, जिसमें एक परिवार सवार था।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो डाल गिरने और कार के चपेट में आने के बीच सिर्फ दो फीट का फासला था। गनीमत थी कि रविवार का दिन था और तमाम स्कूल बंद थे। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का एक सिपाही मौके पर पहुंच गया। चूंकि यातायात बाधित हो चुका था, लेकिन सवार लोग डाल के नीचे से गुजर रहे थे। सूचना मिलते ही दमकल की एक टीम मौके पर पहुंच गई। जिसने आरी की मदद से डाल के टुकड़े किए। जिन्हें बाद में जेसीबी की मदद से सड़क किनारे किया गया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा।