दरभंगा हवाई अड्डे पर यात्री के बैग से तीन कारतूस और एक मैगजीन बरामद
दरभंगा: बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे से मुंबई के लिए रविवार को उड़ान भरने वाले एक व्यक्ति के बैग से तीन कारतूस और एक मैगजीन बरामद किया गया है। दरभंगा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि यात्री की पहचान कमालुद्दीन के रूप में की गयी है और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
ये भी पढ़ें - बेंगलुरु: जनार्दन रेड्डी ने की एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा
उन्होंने बताया कि उसके बैग से कारतूस तथा मैगजीन जब्त किए गए हैं, और जब्त कारतूस एवं मैगजीन 9 एमएम पिस्टल के हैं। कुमार ने बताया कि कमालुद्दीन ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि उसके पैतृक जिले पूर्वी चंपारण में दो पुलिस मामलों में उसका नाम है, जहां से उसके बारे में और जानकारी हासिल की जा रही है। उन्होंने कहा कि उसके पास एक प्रेस कार्ड सहित कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए जो फर्जी प्रतीत हो रहे हैं ।
ये भी पढ़ें - भारत में चौथी लहर की आशंका नहीं: डॉ. नरेश पुरोहित