Unnao में 55 दिन बाद कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप, लखनऊ के निजी पैथोलॉजी जांच में हुई पुष्टि
उन्नाव में कोरोना संक्रमित मिला है।

उन्नाव में 55 दिन बाद कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। लखनऊ के निजी पैथोलॉजी की जांच में पुष्टि हुई है। इस पर उसमें पुष्टि हुई है।
उन्नाव, अमृत विचार। कोरोना को लेकर जारी हुए अलर्ट के बाद जिले में एक पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। हसनगंज के कोरौरा गांव निवासी एक युवक की लखनऊ के निजी पैथोलॉजी में हुई जांच में उसके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है।
अलर्ट के बाद पहला केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की टीम आनन-फानन उसके गांव पहुंची और परिवार समेत 24 लोगों की जांच कराई गई। इसके साथ ही अन्य निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।
जिले में हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के कोरौरा गांव निवासी एक 23 वर्षीय युवक ने दुबई जाने के लिए शानिवार को लखनऊ के चरक हास्पिटल में कोरोना की जांच कराई थी। जिसकी रविवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई।
तत्काल हसनगंज स्वास्थ्य केंद्र की चार सदस्यीय टीम गांव पहुंची और उसके परिवार के 4 सदस्यों के साथ 20 अन्य की सैंपलिंग कर जांच के लिए रिपोर्ट भेजी है। मौके पर एसडीएम अंकित शुक्ला के अलावा सीओ समेत पुलिस फोर्स व ब्लाक कर्मचारी भी पहुंच गए। इसके साथ ही पॉजिटिव मिले युवक के घर से 100 मीटर की रेंज में बल्लियां लगाकर गलियां सीज कर दी गईं।