बरेली: कोविड के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए की तैयारी

 300 बेड अस्पताल में 115 बेड का आईसीयू वार्ड किया गया तैयार

बरेली: कोविड के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए की तैयारी

बरेली, अमृत विचार। चीन, ब्राजील और अमेरिका के साथ ही देश में गुजरात और उड़ीसा में मरीजों में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ-7 की पुष्टि मरीजों में होने के बाद शासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। शासन ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड की दस्तक से पूर्व ही तैयारियां चाक चौबंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: मैथ फेस्ट के समापन पर पुरस्कार किए वितरित

वर्तमान में विदेश से लौटने वाले यात्रियों की सख्ती से निगरानी की जाएगी। जिसको लेकर सर्विलांस सेल को पूर्व में ही सक्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही शुक्रवार को सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर एयरपोर्ट पर तीन सदस्यीय स्वास्थ्य कर्मियों की स्टेटिक टीम की तैनाती कर दी है। जो कि विदेश से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच करने के बाद ही उन्हें वहां से भेजा जाएगा।

बढ़ रहा प्रकोप, वापस मांगा स्टाफ: तीन माह पूर्व कोविड का प्रकोप कम होने के बाद 300 बेड अस्पताल में तैनात स्टाफ को जिला अस्पताल में सेवाएं देने के लिए अटैच कर दिया था, लेकिन अब कोविड का प्रकोप बढ़ने की आशंका है। व्यवस्थाएं प्रभावित न हो इसके लिए अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने सीएमओ को पत्र भेजकर नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ को वापस 300 बेड अस्पताल में मूल तैनाती स्थल पर वापसी की मांग की है।

ऑक्सीजन प्लांट से 1000 लीटर प्रति मिनट हो सकेगी ऑक्सीजन सप्लाई: कोविड की दूसरी लहर की दस्तक के दौरान ऑक्सीजन के अभाव में जिले में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था, चूंकि अब फिर से कोविड अन्य प्रदेशों में पांव पसार रहा है।

इसको लेकर जिले में लगे पांच ऑक्सीजन प्लांट का संचालन कराकर भी देखा जा रहा है। 300 बेड अस्पताल में लगे प्लांट से 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन सप्लाई हो सकती है। वहीं यहां संक्रमितों के इलाज के लिए 115 आईसीयू बेड भी तैयार हैं। इसके अतिरिक्त नॉन आईसीयू बेड की संख्या में भी 150 के करीब है।

शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुपालन में एयरपोर्ट पर विदेशों के आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए स्टेटिक टीम की तैनाती कर दी गई है। वहीं बचाव की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए भी संबंधित प्रभारियों और अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। - डॉ. बलवीर सिंह, सीएमओ

ये भी पढ़ें - बरेली: वो भूली दास्तां लो फिर याद आ गई! डिजिटल हुईं बधाईयां, ग्रीटिंग कार्ड्स हुए पुराने... लोग हो गए सोशल मीडिया के दीवाने