छत्तीसगढ़ : 50 फीट नीचे गिरी कार, हादसे में चार लोगों की मौत, अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार
अधिकारियों के मुताबिक, बेमेतरा जिले के रहने वाले फागू यादव का परिवार अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज गया हुआ था। वापस लौटते वक्त ये हादसा हुआ।
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में शुक्रवार तड़के एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कबीरधाम के पोलमी घाटी इलाके में एक कार पलटकर 50 फीट नीचे गिरने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ से अगवा करने के बाद किशोरी को हरियाणा में बेचने और बलात्कार के मामले में सात गिरफ्तार
अस्थि विसर्जन कर वापस लौट रहा था परिवार
अधिकारियों के मुताबिक, बेमेतरा जिले के रहने वाले फागू यादव का परिवार अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज गया हुआ था। उन्होंने बताया कि वापसी के दौरान जब परिवार पोलमी घाटी के करीब पहुंचा, तब उसकी कार पलटकर लगभग 50 फीट नीचे गिर गई।
तीन की मौके पर ही मौत
अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल चार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के दो मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील