छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के दो मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील

छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के दो मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील

रायपुर, अमृत विचार। कोरोना का खतरा एक बार फिर दुनिया में बढ़ता नजर आ रहा है, चीन सहित दुनियाभर के कई देशों में कोविड के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं, वहीं दुनिया में बढ़ते कोविड मरीजों को देखते हुए भारत में भी अलर्ट जारी हो गया है। इस बीच आज छत्तीसगढ़ में कोरोना के दो मरीज मिले हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं बढ़ते मरीजों को देखते हुए देश में एक बार फिर से पाबंदियां लग सकती हैं।

यह भी पढ़ें- जब Covid-19 था तब चुनाव कराए, अब नहीं है तो यात्रा रोकने का बहाना खोज रहे: CM बघेल

बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। इनमें से एक मरीज की गुजरात से ट्रेवल हिस्ट्री निकली हैं और एक मरीज रायपुर का ही है। फिलहाल दोनों मरीजों को क्वारंटाइन किया गया है, वहीं दोनों मरीजों का जीनोम सिक्वेसिंग रायपुर एम्स में कराया जायेगा। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर वहीं राज्य में एपीडिमिक कंट्रोल के डायरेक्टर सुभाष मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में उपचार के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाई स्टॉफ सबकी व्यवस्था पर्याप्त हैं, घबराने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरूरत हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आपात स्थिति में 10 हजार ऑक्सीजन की तत्काल व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग कर सकता हैं, सभी जिलों में पर्याप्त ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था हैं, लोगों को जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाने की अपील भी राज्य एपीडिमक कंट्रोल द्वारा की गई हैं।

वहीं भारत सरकार भी दुनियाभर में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर अलर्ट मोड पर आ गई है, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड को लेकर बैठक की, बताया जा रहा है कि जल्द ही देश में कोविड को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई जा सकती है, क्योंकि आने वाले दिनों में क्रिसमस और न्यू ईयर है, ऐसे में लोगों की भीड़ से खतरा बढ़ सकता है, जिससे मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि हम लापरवाह नहीं हो सकते, तत्काल एक्शन लेना होगा।

यह भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ के छह समुदायों को मिलेगा एसटी का दर्जा

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....