पौड़ी में खाई में गिरी बस! पांच की मौत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पौड़ी में खाई में गिरी बस! पांच की मौत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

अमृत विचार, हल्द्वानी: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद अंतर्गत श्रीनगर क्षेत्र में दहलचौरी के पास रविवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में अभी तक पांच यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 17 अन्य घायल हैं। आठ गंभीर घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर और शेष नौ घायल पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। 

  राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने बताया कि पौड़ी जनपद के जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि दहलचौरी के पास एक बस अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस पर तत्काल एसडीआरएफ की श्रीनगर व सतपुली पोस्ट से रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पहुंचीं। घटनास्थल पहुंच कर, रेस्क्यू टीम ने दुर्घटनाग्रस्त गढ़वाल बस ऑपरेटर यूनियन की बस संख्या यूके 12 पीबी 0177 में फंसे यात्रियों को निकालने का कार्य शुरू किया। कमांडेंट यदुवंशी के अनुसार, बस पौड़ी से दहलचौरी जा रही थी, जिसमें कुल 22 यात्री सवार थे। पौड़ी पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 18 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, जबकि घटना में चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक अन्य घायल की मृत्यु होने के कारण मृतकों की संख्य पांच हो गई है। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर किसी अन्य व्यक्ति के होने की आशंका से बस के आसपास गहन सर्चिंग की गई जिसमें कुछ नहीं पाया गया। 

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शोक जताया

राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है। इस दुखद घटना के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....