बरेली: संडे मार्केट में नगर निगम का बुलडोजर देख मची खलबली...रेता-बजरी भी किया जब्त
नगर आयुक्त के निर्देश पर पहुंची टीम, 10 हजार का जुर्माना लगाया
बरेली, अमृत विचार। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के निर्देश पर रविवार को नगर निगम की टीम ने ईसाइयों की पुलिया से मालियों पुलिया तक लगने वाली संडे मार्केट को हटवाया। टीम ने अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
नगर आयुक्त से लोगों ने कई बार संडे मार्केट लगने की शिकायत की। इसके बाद टीम दो रविवार को कार्रवाई करने गई लेकिन टीम के जाने के बाद फिर मार्केट सज गई। पिछले रविवार को खुलेआम मार्केट लगी और कोई टीम नहीं पहुंची। इसकी जानकारी कुछ पार्षदों ने नगर आयुक्त को दी तो उन्होंने टीम को सख्त हिदायत दी कि अभियान चलाकर संडे मार्केट हटाई जाए। रविवार दोपहर में टीम मौके पर पहुंची तो फड़ विक्रेताओं में खलबली मच गई और सभी सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे। राजस्व निरीक्षक सचिदानंद सिंह, नीरज गंगवार ने कई जगहों पर सामान जब्त कर लिया। रेता बजरी वालों पर भी कार्रवाई की गई। टीम ने रेता बजरी जब्त कर करीब 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके अलावा कुछ जगहों पर जेसीबी से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।