महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
महाकुम्भ नगर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की महाकुम्भ मेला क्षेत्र में कांसे की बनी एक प्रतिमा स्थापित की गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बताया कि सेक्टर-16 में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में स्थापित करीब तीन फुट ऊंची इस प्रतिमा का शनिवार को अनावरण किया गया। इस संस्थान की स्थापना संदीप यादव ने की है।
माता प्रसाद पांडेय ने एक न्यूज एजेंसी बताया, “नेताजी मुलायम सिंह यादव हमारे नेता थे और मेले में आने वाले श्रद्धालु इस शिविर में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मेला समाप्त होने के बाद प्रतिमा को पार्टी कार्यालय लाकर स्थापित किया जाएगा।” यह पूछे जाने पर कि क्या सपा प्रमुख अखिलेश यादव महाकुम्भ मेले में स्नान करेंगे, उन्होंने कहा, “मैंने उनसे इस बारे में बात नहीं की है। हालांकि मैंने शनिवार को गंगा में डुबकी लगाई है।”
बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि राम भक्तों की आस्था के मेले में राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वालों पर गोलियां चलवाने वाले की मूर्ति लगाना पूरी तरह से गलत है। इतना ही नहीं, साधु-संतों ने भी नाराजगी जताई है। संत महात्माओं का कहना है कि जिस जगह देवी देवताओं की मूर्ति लगती हैं, मूर्तियों की पूजा की जाती है। वहां किसी राजनेता की मूर्ति लगाया जाना पूरी तरह से उनका अपमान है, इसका जमकर विरोध करेंगे।