अमरोहा: खाली प्लॉट से कूड़े के ढेर में तड़पती मिली नवजात, इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

हसनपुर, अमृत विचार। नगर में मां पुष्पावती पूठ मार्ग पर एक खाली पड़े प्लॉट में कूड़े के ढेर में नवजात बच्ची मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची की हालत देखकर हर किसी का दिल दहल उठा। बिना कपड़ों के नवजात बच्ची इस भीषण सर्दी में पड़ी रही। शाम के समय प्लॉट में खेल रहे बच्चों की नजर जब बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना लोगों को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नवजात बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

हसनपुर नगर के पूठ रोड पर खाली पड़े प्लाट में शनिवार शाम कुछ बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान बच्ची के रोने की आवाज सुनकर खेल रहे बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने देखा तो नवजात बच्ची कूड़े के ढेर में पड़ी थी। उस समय बच्ची जीवित थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। नवजात बच्ची को पुलिसकर्मियों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान नवजात की मौत हो गई। कस्बा इंचार्ज संदीप पंवार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। नवजात को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने नवजात के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

संबंधित समाचार