बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, हत्या की आशंका

 ट्रांसपोर्ट नगर में रमेश का है होटल, शव से करीब 100 मीटर दूर मिली बाइक

बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, हत्या की आशंका

बरेली, अमृत विचार। बरेली शाहजहांपुर रोड पर एक इंस्टीट्यूट के पास युवक का शव मिला। शव से 100 मीटर दूर बाइक सड़क किनारे साइड में खड़ी थी। युवक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। जबकि पुलिस हादसा मान रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली : बस में सिगरेट पीना पड़ा महंगा, सिपाही ने युवक को चलती बस से फेंका, हालत गंभीर

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव परातासपुर निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि उनके बेटे रमेश कुमार (35) का ट्रांसपोर्ट नगर में होटल है। बताया कि रमेश रात में किसी समय केसरपुर की ओर गए थे। सुबह उन्हें जानकारी मिली कि बरेली शाहजहांपुर रोड पर लोट्स इंस्टीट्यूट के पास अज्ञात वाहन ने रमेश को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

जब वह घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि रमेश का शव बाइक से करीब 100 मीटर दूर पड़ा था। बाइक स्टैंड पर खड़ी थी। ओमप्रकाश ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति से रास्ते को लेकर विवाद हो गया था। उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि उनके बेटे की हत्या उसी व्यक्ति ने की हो। हालांकि पुलिस इस प्रकरण को हादसा मान रही है।

 आशंका की वजह: ओमप्रकाश का तर्क है कि जब उनका बेटा बाइक लेकर गया था। तब वह पैदल क्यों जाता। एक्सीडेंट हुआ तो बाइक में क्यों टूट-फूट नहीं हुई। बाइक शव से 100 मीटर दूर रोड पर साइड से गड्ढे में क्यों खड़ी थी और किसने खड़ी की। किसी अन्य व्यक्ति ने खड़ी की तो उसने हादसे की सूचना पुलिस या रमेश के परिजनों को क्यों नहीं दी।

वहीं पुलिस का तर्क है कि हो सकता है रमेश बाइक खड़ी करके किसी से रोड पार करके मिलने जा रहा हो और उसी दौरान उसकी मौत हादसे में हो गई हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: मासूम की हत्या करके भागे आरोपी की सड़क हादसे में मौत, खुन्नस में दो बच्चों को दबाया था गला

ताजा समाचार

Bareilly: दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, रुपए मांगने पर चाकू से किया हमला
Manmohan Singh Death: जब अमेरिका से परमाणु समझौते पर अड़ गए थे मनमोहन सिंह, दांव पर लगा दी सरकार
Bareilly: नग्न वीडियो बनाकर करती ब्लैकमेल, ममता का ऐसा जाल...प्रधान और दरोगा समेत कई लोग फंसे
Manmohan Singh Death: डॉ. मनमोहन सिंह एक झलक, इकोनॉमिक्स के छात्र से प्रधानमंत्री तक का सफर
Manmohan Singh Death: देश के महानतम अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री तक, जानिए कैसे था देश के आर्थिक सुधारों के जनक का सफर
मनमोहन सिंह के रामपुर के शाही परिवार से थे बहुत अच्छे रिश्ते, अंधेरा हो गया तो नूरमहल में बिताई रात