अयोध्या: 33वीं सीनियर नेशनल टेनिस बॉल बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को किया गया सम्मानित

अमृत विचार, अयोध्या। जम्मू कश्मीर में आयोजित 33वीं सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रही टीम की चैम्पियन महिला खिलाड़ियों का गुरुवार को सम्मान किया गया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश कब्बडी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह की ओर से किया गया। इसी के साथ उप्र बालिका वालीबॉल टीम के खिलाड़ियों को कोच के साथ सम्मानित किया गया।
33वीं सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आठ से 11 दिसंबर तक आयोजित हुई थी। विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि का जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति के संयुक्त सचिव अभिषेक सिंह ने बैच लगाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने बालिका खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीनियर नेशनल मे विजेता होना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने जिला स्तर पर खेल संस्कृति को विकसित करने की बात की। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम के कोच रमेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया। सम्मानित की गई खिलाड़ियों में कैप्टन मुस्कान, उप कप्तान ऋषिका के अलावा खिलाड़ी नीलम, विधि, नेहा, अद्बिया, तृप्ति, शालिनी, खुशबू, मोहिनी, राखी व सौम्या शामिल हैं।
कार्यक्रम का संचालन जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर राज दत्त सिंह चौहान, विजेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, राकेश मौर्य, रमेंद्र सिंह, उपेंद्र शुक्ल, हरीकृष्ण सिंह, अनूप दुबे, अभिमन्यू सिंह, सुरेश सिंह, परमजीत निषाद, आलोक कुमार, राहुल वर्मा, माला यादव, राजू यादव, अंजू वर्मा, सरिता तिवारी, नागेंद्र पाल, केपी सिंह, सुनील अवस्थी, योगेश्वर सिंह, राजेश प्रताप सिंह व चंद्रप्रकाश सिंह उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - सुल्तानपुर: लकड़ी काटते समय पेड़ से गिरा मजदूर, हुई मौत