बरेली: अंत होने को आया शिक्षा सत्र, अभी तक बांटी जा रहीं वर्कबुक

50 प्रतिशत स्कूलों में पहुंचीं वर्कबुक, शेष में इस माह के अंत तक पहुंचने की उम्मीद, मार्च 2023 तक वार्षिक परीक्षा से वर्कबुक पूर्ण कराना शिक्षकों के लिए चुनौती

बरेली: अंत होने को आया शिक्षा सत्र, अभी तक बांटी जा रहीं वर्कबुक

बरेली, अमृत विचार। शैक्षिक सत्र 2022 के शुरू हुए करीब नौ माह हो गए हैं लेकिन अभी भी शत प्रतिशत प्राथमिक स्कूलों में वर्कबुक नहीं पहुंची हैं। इसे विभागीय लापरवाही ही कहेंगे कि बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में प्रस्तावित हैं। विभागीय अफसरों का कहना है कि वर्कबुक देर से ही आती हैं। हालांकि, जल्द सभी स्कूलों में वर्कबुक उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: जलवायु परिवर्तन के कारण प्राकृतिक और मानवीय हैं

शिक्षकों का कहना है कि शैक्षिक सत्र की शुरुआत अप्रैल में ही हो गई थी। करीब सात माह बाद किताबों का वितरण किया गया। किताबें देर से मिलने के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई है। अब इतने लंबे समय बाद यानी नौ महीने के बाद वर्कबुक का वितरण किया जाना बच्चों की शिक्षा के हित में नहीं है। किताबों के साथ इसे वितरित किया जाना उचित होता। अगले साल तीसरे माह में वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू होनी हैं, इतने कम समय में बच्चों का वर्कबुक तैयार कराना शिक्षकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है ।

 दिनभर नगर के स्कूलों में पहुंचती रहीं वर्कबुक: जानकारी के मुताबिक नवंबर माह में वर्कबुक के लिए विभिन्न प्रकाशकों को ऑर्डर तैयार कर भेजे गए थे। बीएसए कार्यालय से प्राथमिक कक्षाओं के लिए करीब 7 लाख वर्कबुक का ऑर्डर भेजा गया था। बुधवार को वर्कबुक पहुंचने पर स्कूलों में वाहनों से भिजवाई गईं।

नगर के बारादरी स्थित यूपीएस, पीर बहोड़ा स्थित प्राथमिक स्कूल, हारूनगला, काजी टोला स्थित कंपोजिट स्कूल सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों वर्कबुक वितरित की गईं। जानकारी के मुताबिक अभी तक कक्षा एक से तीसरी तक वर्कबुक बांटी गई हैं। दूसरे चरण में कक्षा तीन से पांचवीं तक के बच्चों को वितरित की जा रही हैं।

करीब सात लाख वर्कबुक का आर्डर पिछले माह ही किया गया था। प्रकाशकों से अभी 50 प्रतिशत वर्कबुक पहुंची हैं। वर्कबुक पहुंचने पर तत्काल स्कूलों में भिजवाई जा रही हैं। उम्मीद हैं कि इस माह के अंत तक शतप्रतिशत स्कूलों में पहुंचा दी जाएंगी। -राजीव शर्मा, वरिष्ठ जिला समन्वयक

ये भी पढ़ें - बरेली: शिक्षकों ने लर्निंग मेटेरियल मॉडल प्रस्तुत किए

 

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर