पीलीभीत: आतंकियों से मुठभेड़ के बाद धरपकड़ जारी...अब मोबाइल दुकानदार हिरासत में
पूरनपुर, अमृत विचार। खालिस्तानी आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद चल रही छानबीन तेजी पकड़ती दिख रही है। आतंकियों के पनाहगार हों या फिर मददगार। नेटवर्क तक पहुंचने की तैयारी पुलिस कर चुकी है। इसी क्रम में शनिवार को भी संदिग्धों की धरपकड़ चलती रही। जिससे क्षेत्र में खलबली मची रही और तरह तरह की चर्चाएं होती रहीं।
मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादियों से जुड़े समस्त पहलुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। गजरौला जप्ती से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शनिवार देर शाम कजरी निरंजनपुर गांव पहुंची। यहां एक मोबाइल दुकानदार को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कोतवाली लाकर उससे पूछताछ की। जानकारी लगते दुकानदार के परिचित कोतवाली पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने उन्हें कुछ भी बताने से मना कर दिया। हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। जांच टीमों की ताबड़तोड़ कार्यवाही से क्षेत्र में खलबली मची हुई है।