बदायूं : 'तुम्हारा बेटा रेप के आरोप में पकड़ा गया है'...झांसा देकर साइबर ठगों ने ट्रांसफर करा 35 हजार
साइबर ठग ने फोन काटने पर बेटे को दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजने की धमकी
सहसवान, अमृत विचार। साइबर ठगों द्वारा लोगों से नए-नए रूप से रकम ठगने का सिलसिला थमने नहीं रहा है। ठगों फोन पर किसी के परिजनों की गिरफ्तारी की बात कहकर रुपये ऐंठ रहे हैं। सहसवान निवासी एक व्यक्ति को फोन करके साइबर ठग ने उसके बेटे को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार करने की बात कहकर 35 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत की है।
सहसवान क्षेत्र के गांव हमूपुर चमरपुरा निवासी चौधरी शारिक खान ने बताया कि 23 दिसंबर दोपहर लगभग पौन बजे उनके पास फोन आया था। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को एसएचओ विजय कुमार बताया। जिसकी डीपी पर पुलिस की वर्दी में किसी का फोटो लगा था। उसने शारिक से कहा कि उनका बेटा उसकी गिरफ्त में है। जो दुष्कर्म मामले में तीन लड़कों के साथ पकड़ा गया है। उनका बेटा सीधा लग रहा है लेकिन जो साथ में लड़के पकड़े गए हैं उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है। उन्हें जेल भेजा जा रहा है। उसने बेटे को छोड़ने के एवज में एक लाख 80 हजार रुपये मांगे। कहा कि अगर रुपये नहीं भेजे तो उनके बेटे पर कई और धाराएं जोड़कर जेल भेज दिया जाएगा। सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर ज्यादा चालाकी की तो इसकी जिम्मेदारी उसकी नहीं होगी। चौधरी शारिक खान डर गए। उन्होंने कहा कि उनके पास मात्र 35 हजार रुपये हैं। तो उसने बिना फोन काटे वह रुपये ट्रांसफर करने को कहा। उन्होंने सामने वाले व्यक्ति के दिए खाते में 35 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। एक तरफ साइबर ठग उन्हें फोन पर धमका रहा था तो वहीं चौधरी शारिक खान ने दूसरे मोबाइल से जानकारी की तो पता चला कि उनका बेटा स्कूल में है। साइबर ठग को पता चला कि शारिक को जानकारी हो गई है तो उसने फोन काट दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: सपा सांसद बोले-भाजपा के मंत्रियों ने दल के मुद्दों से ऊपर उठकर की बात