अगस्त के मध्य से ही दुनिया भर में मंकीपॉक्स मामलों में कमी: भारती प्रवीण पवार

अगस्त के मध्य से ही दुनिया भर में मंकीपॉक्स मामलों में कमी: भारती प्रवीण पवार

नई दिल्ली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि इस साल अगस्त के मध्य से दुनिया भर में मंकीपॉक्स के मामलों में कमी आ रही है। उन्होंने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक जो मामले पाये गये हैं वे गंभीर नहीं हैं और उन पर उपचार का प्रभाव हो रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, कुछ देशों में जांच औषधियों का उपयोग केवल क्लीनिकल अनुसंधान तंत्र में ही किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- Video:'ये खुद सोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते बने घूमते हैं', खड़गे के बयान पर बीजेपी नेता ने खोया आपा

पवार ने कहा कि रोग के निदान के लिए नैदानिक क्षमता निर्माण के मकसद से देश भर में मंकीपॉक्स के परीक्षण के लिए 20 आईसीएमआर नेटवर्क प्रयोगशालाओं को परिचालनरत कर दिया गया है। उन्होंने कहा,  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 23 जुलाई 2022 को मंकीपॉक्स रोग के प्रसार को अंतरराष्ट्रीय चिंता वाली सार्वजनिक आपात स्थिति घोषित किया था (किंतु) अगस्त 2022 से मंकीपॉक्स के वैश्विक प्रसार में गिरावट का दौर देखा जा रहा है। पवार ने कहा कि मंकीपॉक्स के लक्षण आम तौर पर दो से चार सप्ताह तक चलते हैं। मानवों में यह संक्रमित व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आने या वायरस से दूषित हुई किसी सामग्री के स्पर्श से संचारित होता है।

ये भी पढ़ें-  कश्मीर में भयंकर सर्दी ‘चिल्लई-कलां’ का दौर शुरू, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना