Video:'ये खुद सोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते बने घूमते हैं', खड़गे के बयान पर बीजेपी नेता ने खोया आपा

Video:'ये खुद सोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते बने घूमते हैं', खड़गे के बयान पर बीजेपी नेता ने खोया आपा

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल हे में एक बयान दिया था उन्होंने कहा था कि हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या(किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है? नहीं।

ये भी पढ़ें- कश्मीर में भयंकर सर्दी ‘चिल्लई-कलां’ का दौर शुरू, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना

इसी बयान पर अब बीजेपी हमलावर है। बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को कुत्ते गिनने की आदत है, देशभक्त गिनने की आदत नहीं हुई। देश भक्तों का सम्मान करने की आदत नहीं हुई। जैसे ये सोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते बने खुद घूमते हैं उसी दृष्टी से देखते हैं। जो खुद कुत्ता होता है वो दूसरों को कुत्तों की तरह देखता है।

इस बीच, बीजेपी के संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भाजपा की ओर से खड़गे की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की और दावा किया कि विपक्षी दल का स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत का दावा करना गलत है, क्योंकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, यह असली कांग्रेस नहीं है। हम सभी जानते हैं कि इसने सुभाष चंद्र बोस, बाल गंगाधर तिलक और सरदार पटेल जैसे नेताओं के साथ कैसा व्यवहार किया, जो असली कांग्रेस में थे।

जोशी ने विपक्षी पार्टी की सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रही सोनिया गांधी की जन्मभूमि की ओर इशारा करते हुए संवाददाताओं से कहा, यह एक इतालवी कांग्रेस है जिसका नेतृत्व कुछ अन्य लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह फर्जी नेताओं से भरी, फर्जी कांग्रेस है। उसके अध्यक्ष रबर स्टैंप हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मालाखेड़ा (अलवर) में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान खरगे ने एक सभा को संबोधित करते हुए अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हाल में हुई झड़प को लेकर केंद्र सरकार पर संसद में चर्चा से भागने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार चीन की ओर से किए जा रहे अतिक्रमण और सीमा मुद्दे पर संसद में चर्चा करने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें- Video: 'ज्यादा टोका-टाकी करना आपकी उम्र के लिए अच्छा नहीं', जब संसद में सौगत राय से बोले शाह

 

ताजा समाचार

मैं नसीम सोलंकी प्रतिज्ञा करती हूं..., सीसामऊ विधायक ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
छात्र को अगवा कर मांगी फिरौती, फिर कर दी हत्या, पुलिस गिरफ्त में आरोपी 
टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक को बेहद पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी ने KBC 16 में साझा किया मजेदार-यादगार पल
कानपुर में साइबर सेल टीम ने ठगी के पांच दिन बाद रकम वापस कराई: ठगों ने पैसों से ऑनलाइन शॉपिंग की
कानपुर में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टीएसएम को चप्पलों से पीटा: नौकरी से निकालने पर थी नाराज
कानपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार: थाईलैंड से बर्मा भेजकर बनाया था बंधक