नैनीताल में सर्द हवाओं ने बदला मौसम, हिमपात की बढ़ी संभावना

नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी में मंगलवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह करीब 10 बजे तक हल्की धूप खिली और फिर काले बादलों ने आसमान पर डेरा जमा लिया। दिन भर छाए रहे बादलों के बीच सर्द हवाओं से कड़ाके की सर्दी रही। इसी सप्ताह या सप्ताह के अंत तक हिमपात होने की संभावना जताई जा रही है।
सोमवार तक नगर का मौसम काफी राहत देने वाला रहा था। चटख धूप खिलने के कारण सुबह और शाम ही सर्दी का अहसास हो रहा था लेकिन मंगलवार सुबह से ही अचानक से मौसम ने करवट बदल ली। मौसम के जानकारों के अनुसार, अक्सर 15 दिसंबर के बाद सरोवर नगरी में सर्दी में इजाफा होता था, लेकिन इस बार दिसंबर माह के शुरुआत से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।
बदले मौसम के मिजाज से इस बार दिसंबर अंत से फरवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ने की उम्मीद है। साथ ही बर्फबारी भी ज्यादा हो सकती है। मंगलवार को सर्द मौसम के बीच सैलानियों ने नैनी झील में नौकायन का आनंद लिया। मौसम विज्ञान केंद्र जीआईसी, नैनीताल के अनुसार, तापमान अधिकतम 14 डिग्री तथा न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहा। देर रात तक न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच सकता है। आने वाले दिनों में सूखी ठंड और अधिक बढ़ सकती है, जबकि बर्फबारी पश्चिमी विक्षोभ पर निर्भर करेगी। पश्चिमी विक्षोभ अधिक उठेंगे तो हिमपात भी उतनी ही अधिक मात्रा में होगा।