लोकसभा में सदस्यों ने नशे के फैलते जाल पर गंभीर चिंता की व्यक्त, कहा- ‘युवा पीढ़ी को नशेड़ी बनाकर चल रही है बर्बाद करने की साजिश’

लोकसभा में सदस्यों ने नशे के फैलते जाल पर गंभीर चिंता की व्यक्त, कहा- ‘युवा पीढ़ी को नशेड़ी बनाकर चल रही है बर्बाद करने की साजिश’

नई दिल्ली। लोकसभा में सदस्यों ने मंगलवार को नशे के फैलते जाल पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसे दुश्मनों की साजिश बताया और कहा कि युवा पीढ़ी को निशाना बनाकर देश को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है इसलिए इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने देश में नशे का संकट और इसके समाधान के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम विषय पर नियम 193 के तहत चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि पंजाब नशे की जकड़ में है और वहां की सरकार इसे रोकने के लिए कुछ भी कदम नहीं उठा रही है। 

ये भी पढ़ें- बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’

उन्होंने सरकार में बैठे लोगों पर खुलेआम शराब जैसे नशे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहां, सड़कों पर लिखा रहता है 'शराब पीकर गाड़ी न चलाएं लेकिन ये लोग शराब पीकर प्रदेश चला रहे हैं।' उन्होंने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से पंजाब बर्बाद हो गया है और पूरा राज्य नशे की चपेट में आ गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि देश में यह पहली घटना है जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री को शराब के नशे में होने के कारण हवाई जहाज से उतारा गया।

 पंजाब सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मान सरकार ने कहा कि राज्य में लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू फैक्ट्री लगा रही है लेकिन अगले दिन बीएमडब्ल्यू ने इस खबर का खंडन कर दिया और कहा कि उसकी ऐसी कोई योजना पंजाब में नहीं है। उनका कहना था की पंजाब वीरों की धरती है लेकिन वहां घर-घर नशा पहुंच गया है और सरकार अक्षम बनी बैठी है। 

उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे के अलावा गैंगस्टर बड़ा संकट बन गया है। गैंगस्टर जेलों में बैठ कर धड़ल्ले से अपना धंधा चला रहे हैं। पंजाब का पैसा सरकार की कमजोरी के कारण नशे के कारोबारियों को सौंपा जा रहा है पंजाब की अगली पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है।हालत ये हो गए हैं कि लोग पंजाब में अपने बच्चों को नहीं रखना चाहते है। राज्य के मुख्यमंत्री खुद नशेड़ी है, उनके मंत्रिमंडल में भी ऐसे लोग हैं तो फिर पंजाब कैसे सुरक्षित रह सकता है। 

ये भी पढ़ें- जब से श्रीमती जी डॉक्टर बनी हैं, डॉक्टरों के प्रति बहुत सतर्क रहता हूं : उपराष्ट्रपति धनखड़