कोहरे का कहर : Lucknow Agra Expressway पर Auraiya में कई वाहन एक दूसरे से टकराए, तीन की मौत, अखिलेश यादव ने शोक संवेदना की व्यक्त
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर औरैया में हुआ हादसा।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर औरैया में कई वाहन एक दूसरे से टकरा गए। हादसे में तीन की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
औरैया, अमृत विचार। बिधूना क्षेत्र में कोहरे का कहर देखने को मिला। कोहरे के चक्कर में कई वाहन एक दूसरे से टकरा गए। जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में से दो की शिनाख्त हो चुकी है। जबकि एक की शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
घटनास्थल पर जाम की स्थिति बनी हुई है। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चैनल नंबर 137 के समीप पंचर खड़े ट्राला की वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए। एक कार को बचाने के चक्कर में दूसरा ट्राला डिवाइडर पर चढ़ गया और पीछे से आ रही प्राइवेट बस उसमें घुस गई।
हादसे में बस ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा।
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एरवाकटरा थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 137 के पास एक पंक्चर ट्राला हाईवे के किनारे खड़ा था। घना कोहरा होने के कारण चंडीगढ़ से मियागंज जा रही एक बस उसमें पीछे से टकरा गई।
बस के पीछे आ रही एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसके पीछे आ रहा एक ट्राला कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गया। पीछे आ रही श्री कृष्णा ट्रैवल्स की प्राइवेट बस ट्राला में घुस गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मृतकों में बस चालक मथुरा निवासी पप्पू यादव की पहचान हो पाई है। दूसरे मृतक का नाम मुकेश निवासी अमेठी है। तीसरे का पता नहीं चल पाया। हादसा ग्रस्त बस हरिद्वार से लखनऊ जा रही थी। जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके है।
गौरतलब है कि सर्दी का यह दूसरा कोहरा है जो अचानक देर रात तक पड़ गया। वही एक पंचर खड़ा ट्राला हादसे का मुख्य कारण बन गया। एकाएक पंचर खड़े ट्राले के पीछे कई वाहन टकराने लगे और यह हादसा हो गया।
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष औरैया होते हुए कानपुर देहात और कानपुर नगर दौरे पर निकले थे। जनपद के सीमावर्ती कस्बा याकूबपुर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे की निंदा करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।