लखनऊ : राजधानी में 10 थाना प्रभारियों का तबादला, एक सस्पेंड

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने में लापरवाही बरत रहे थाना प्रभारियों को हटा दिया गया है। वही एक थाना प्रभारी को सस्पेंड भी किया गया।
इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी करते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत कि किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लखनऊ: राजधानी में 10 प्रभारी निरीक्षकों का तबादला।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 14, 2022
पुलिस लाइन से 5 इंस्पेक्टरों को मिली अलग अलग थानों की जिम्मेदारी। pic.twitter.com/c8Fy7rbOGs
पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने कहा थाना प्रभारी लापरवाही कर रहे हैं उनकी निगरानी की जा रही है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक रात्रि में भी चोरियों की घटनाएं बढ़ी है जिस को ध्यान में रखते हुये गस्त का दायरा बढ़ाने का भी आदेश दिया गया है। वहीं अपने क्षेत्र में लापरवाही बरत रहे अतिरिक्त निरीक्षक निगोहा उदय राज सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : सड़क हादसों में ट्रैक्टर चालक की मौत, तीन घायल