IAS प्रथमेश कुमार को मिला CEO इन्वेस्ट UP का अतिरिक्त चार्ज, IAS अभिषेक प्रकाश का लेंगे स्थान

लखनऊ। आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश के निलंबन के बाद इन्वेस्ट यूपी का CEO पद खाली हो गया था। लेकिन अब, इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी 2016 बैच के आईएएस अधिकारी प्रथमेश कुमार को सौंप दी गई है। बता दें कि प्रथमेश कुमार, जो वर्तमान में LDA के वीसी और इन्वेस्ट यूपी में एसीईओ के पद पर कार्यरत हैं, उनको अब CEO का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा राज्य के उद्योग विभाग को एक नई दिशा देने के लिए की गई है, खासकर तब जब लखनऊ के पूर्व डीएम अभिषेक प्रकाश को रिश्ववतीखोरी के आरोपों में निलंबित हुए हैं।
आईएएस अभिषेक प्रकाश पर उद्योग लगाने के बदले एक व्यापारी से पांच प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगा है, जो गोपनीय जांच में प्रमाणित हुआ। इस मामले ने राज्य सरकार को हिला कर रख दिया, और अब प्रथमेश कुमार की नियुक्ति के बाद उम्मीद की जा रही है कि उद्योग विभाग में पारदर्शिता और सुधार लाए जाएंगे।