लखनऊ : दबंगों ने घर में घुसकर महिला और उसके पति को पीटा, वीडियो वायरल

लखनऊ : दबंगों ने घर में घुसकर महिला और उसके पति को पीटा, वीडियो वायरल

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद भी रंगो के हौसले बुलंद है। शहर के खदरा इलाके में महिला और उसके पति को पीट दिया।

पहले लोगों में गाली-गलौच हुई फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया पर वायरल वीडियो बुधवार की सुबह का बताया जा रहा है।

 मदेयगंज चौकी प्रभारी ने बताया वायरल वीडियो खतरा इलाके का है लोगों से पूछताछ कर खुशियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन अभी उनको कोई लिखित शिकायती पत्र नहीं मिला है।

वही वीडियो में मारपीट की घटना साफ नजर रही है। बताया जा रहा है आसपास की साफ-सफाई को लेकर पहले मामूली कहासुनी हो रही थी बाद में मारपीट तक नौबत पहुंच गई।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली : बीमारी से पीड़ित युवती ने फंदा लगाकर दी जान