अयोध्या: प्रधान ने उच्चाधिकारियों से की पानी टंकी के घटिया निर्माण की शिकायत

अयोध्या: प्रधान ने उच्चाधिकारियों से की पानी टंकी के घटिया निर्माण की शिकायत

अमृत विचार, मवई, अयोध्या। मवई विकासखंड के नेवाजपुर में हर घर जल योजना के तहत पानी टंकी के निर्माण में प्रधान ने घटिया निर्माण का आरोप मढ़ा है। प्रधान ने इसकी शिकायत तहसील समाधान दिवस समेत उच्चाधिकारियों से की है। 

तहसील समाधान दिवस में प्रधान राधेश्याम रावत की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि ठेकेदार द्वारा पानी टंकी की बाउंड्री वॉल का निर्माण घटिया किस्म के ईंटों से कराया जा रहा है। आरोप है कि हर घर जल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा बाउंड्री वॉल के निर्माण में 14/1 के मसाले से पीवीसी के नीचे निर्माण करवाया गया है। 

घटिया सीमेंट का प्रयोग कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रधान का आरोप है की शिकायत के बावजूद घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण कार्य में किसी प्रकार की तब्दीली नहीं की गई। जिससे जहां सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं भविष्य में अनहोनी भी हो सकती है। इस संबंध में ठेकेदार शुभम पांडेय से जानकारी की गई तो उसने कहा कि निर्माण कार्य उसके हिसाब से होगा।

यह भी पढ़ें:-'दलाल, गोबर, कीचड़, पत्तलचट्टे, चप्पलचट्टे', चुनावी बयार में सपा की मीडिया सेल ने अपनाए ये हथकंडे