Kanpur में प्रबुद्धजन सम्मेलन में CM Yogi Adityanath बोले- ट्रिपल इंजन की सरकार विकास को बढ़ा रही आगे
कानपुर के वीएसएसडी कॉलेज के मैदान में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे है।

कानपुर के वीएसएसडी कॉलेज के मैदान में सीएम योगी ने प्रबुद्धजन सम्मेलन में हिस्सा लिया है। निकाय चुनाव से पहले 388 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है।
कानपुर, अमृत विचार। निकाय, प्रदेश और केंद्र में बैठी बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार विकास के पथ को आगे बढ़ा रही है। आज देश और विदेश में बैठे उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं। कानपुर में गंगा नदी में गिर रहे नालों को रोका गया जिसकी वजह से आज प्रयागराज में भी मां गंगा का पानी आचमन लायक हो गया है।
ये बातें शुक्रवार को कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीएसएसडी कॉलेज के मैदान पर आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में कहीं। निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले सीएम योगी ने शहर में 388 करोड़ के 272 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही मंच पर विभिन्न परियोजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के मंच से प्रदेश के सभी निकायों को साधा। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शहर यूपी का मैनचेस्टर कहलाता था उसे 70 और 80 के दशक में कुछ लोगों की ऐसी नजर लगी की शहर दुर्दशा का शिकार हो गया। लेकिन बीजेपी की सरकार शहर को पुराना स्वरूप दिलाने में कटिबद्ध है।
शहर में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। दूसरे और तीसरे चरण के कामों को शुरू करने जल्द ही शहर आयेंगे। डिफेंस कॉरीडोर के निर्माण से देश आत्मनिर्भर बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच दिसंबर को जो सप्लीमेंट्री बजट आया है उसमें कानपुर से झांसी तक लैंडबैंक बनाया गया है।
कानपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए शहर को आगे बढ़ाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी में आईसीसीसी के साथ शहर को सुरक्षित करने के लिए सेफ सिटी योजना को भी जोड़ा गया है।
निवेशकों से मंच से की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे मंत्री और नेता विदेश में रोड शो कर रहे हैं। जर्मनी समेत विदेशी इंवेटर्स उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं। मैं, उद्यमियों से अपील करना चाहता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा निवेश करें। हम उन्हें सभी सुविधायें दे रहे हैं।