ब्रह्मांड जीत गया है, मैं आत्मसमर्पण करता हूं, मौत सजा थोड़ी है, ये जिंदगी सजा है…द एंड; Kanpur में स्टेटस लगा MBA छात्र ने दी जान 

ब्रह्मांड जीत गया है, मैं आत्मसमर्पण करता हूं, मौत सजा थोड़ी है, ये जिंदगी सजा है…द एंड; Kanpur में स्टेटस लगा MBA छात्र ने दी जान 

कानपुर, अमृत विचार। मैं अपने टूटने के बिंदु पर पहुंच गया हूं। ब्रह्मांड जीत गया है। मैं आत्मसमर्पण करता हूं। तो यह रही मौत इतनी भी बुरी नहीं है, मुझे कोई पछतावा नहीं है। यह जिंदगी कमाल की रही। मौत सजा थोड़ी है, ये जिंदगी सजा है…द एंड। आखिरी बार ये वाट्सएप स्टे्टस था एस्ट्रोलॉजर के एमबीए पुत्र का। जिसने रविवार रात अपने कमरे में कोयला जलाकर रखा इसके बाद सुबह वह बिस्तर में मृत मिला।

सोमवार सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने जाकर देखा जहां चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना की गहनता से जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया पुलिस ने दम घुटने से मौत की आशंका जताई है। वहीं परिजनों ने और कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया। 

मूलरूप से जिला सीतापुर के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के अग्निहोत्र नगर निवासी एस्ट्रोलाजर स्वदेश शुक्ला का 25 वर्षीय पुत्र प्रशांत शुक्ला उर्फ प्रिंस छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहा था। परिवार में मां सीमा शुक्ला और छोटा भाई दिव्यांश शुक्ला है। दूसरा घर राजीव नगर विनायकपुर में है। जहां पर माता पिता रहते हैं।

वहीं अग्निहोत्र नगर मकान में प्रशांत रहता था और किराएदार रहता है। कुछ परिजनों ने दबी जुबां बताया कि रविवार देर रात करीब 2.21 मिनट पर प्रशांत ने पहला स्टेटस लगाया। इसमें कुछ-कुछ सेकेंड के पांच वीडियो लगाए। इसके ठीक 2.29 मिनट पर मैं अपने टूटने के बिंदु पर पहुंच गया हूं। ब्रह्मांड जीत गया है।

मैं आत्मसमर्पण करता हूं का इमेज लगाई। कुछ परिजनों ने बताया कि देर रात जो भी दोस्त जाग रहा था उसने प्रशांत को तुरंत फोन किया लेकिन उसे कॉल रिसीव ही नहीं की। उन लोगों ने बताया कि किराएदार चर्चा कर रहे थे, कि रात में उसने एक बर्तन में कोयला जलाया और उन लोगों से डिस्टर्ब न करने की बात कही।

इसके बाद दरवाजा बंद कर लिया। इस संबंध में कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय के अनुसार घटना किस परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत होना लग रहा है। वहीं विसरा सुरक्षित किया गया है।

सुबह महिला मित्र पहुंची तो हुई जानकारी 

नाम न छापने पर कुछ लोगों ने बताया कि प्रशांत की महिला मित्र ने जैसे ही स्टेटस देखा वह सोमवार सुबह अग्निहोत्र नगर पहुंच गई। किसी तरह दरवाजा खोला तो अंदर धुआं भरा था और बिस्तर में प्रशांत का शव पड़ा था। यह देखकर उसकी चीख निकल पड़ी और उसने अपने अन्य साथी दोस्तों को सूचना दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन लोगों की जांच में यह पता चला है, कि महिला मित्र का घर आना-जाना था। इसकी जानकारी परिजनों को थी। 

मौसा लेकर गए हैलट जहां दे दिया जवाब

घटना की सूचना पर नाते रिश्तेदार के साथ प्रशांत शुक्ला के साथी तुरंत अग्निहोत्र नगर पहुंच गए। मौसा विवेक पांडेय आनन-फानन पहुंचे और उसे लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने चेकअप करके जवाब दे दिया। जिसके बाद परिजनों में चीखपुकार मच गई। परिजन घटना के बाद बताने से कतराते रहे। यूनिवर्सिटी के छात्र पोस्टमार्टम हाउस में इकट्ठा हो गए।