तीन आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
By Vinay Shukla
On
अमृत विचार, लखनऊ। योगी सरकार में एक बार फिर आईएएस अफसरों को तवज्जो दी गई। शासन के आदेश पर तीन आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी कड़ी में समाज कल्याण के निदेशक राकेश कुमार को विशेष सचिव राजस्व विभाग, आईएएस खेमपाल सिंह को विशेष सचिव परिवहन विभाग और आईएएस राम नरायन सिंह यादव को विशेष सचिव, सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
सुबह से ही इन आईएएस अफसरों की नवीन तैनाती सूची सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें-सामूहिक विवाह समारोह : परिणय सूत्र में बंधे 125 जोड़े