लखनऊ : फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने पर मुकदमा दर्ज

अमृत विचार, लखनऊ। कैसरबाग थाना क्षेत्र में बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बाइक का चालान फर्जी नंबर प्लेट वाली गाड़ी का कट रहा है और चालान नंबर प्लेट धारक गाड़ी के असली मालिक के पास पहुंच रहा है।
कैसरबाग के हीवेट रोड निवासी अब्दुल अजीज सिद्दीकी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे की बाइक घर पर खड़ी होने के बावजूद लगातार चालान कट रहा था। बाइक का चालान उनके घर पर आता रहा। आरोप है कि उनके बेटे की बाइक का नंबर प्लेट कोई दूसरा व्यक्ति अपनी गाड़ी पर लगाकर घूम रहा है।
थाना प्रभारी कैसरबाग रामेन्द्र तिवारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिस जगह चालान कटे हैं, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जिससे आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।
यह भी पढे़ें:-लखनऊ : रोडवेज बसों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू