देहरादून: अंकिता हत्याकांड में दस दिन में दाखिल होगी चार्जशीट 

देहरादून: अंकिता हत्याकांड में दस दिन में दाखिल होगी चार्जशीट 

देहरादून, अमृत विचार। अपराध एवं कानून व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरूगेशन ने रविवार को पत्रकारों को अंकिता हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। प्रेस से बातचीत ने उन्होंने दस दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर सभी चांज पूरी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि 302, 201, 120 बी आईपीसी धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा 354 आईपीसी की धारा के तहत मानव तस्करी के आरोप में भी कार्यवाही की जाएगी। इधर, वीआईपी के नाम के पर्दाफाश करने को लेकर उन्होंने कहा कि आरोपियों का नार्को टैस्ट किया जाएगा। जिसके लिए कोर्ट में याचिका लगाई जाएगी। उन्होंने जनता से कार्यवाही के दौरान तक सहयोग करने की अपील की है।