मुरादाबाद : रोजगार सेवक ढूंढ़ रहे गांवों में अस्तित्व खो चुके कुएं

जिले में 643 ग्राम पंचायत व 1151 गांव हैं...बढ़ती जनसंख्या व अवैध कब्जा के कारण कुछ सालों से कुओं का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है।

मुरादाबाद : रोजगार सेवक ढूंढ़ रहे गांवों में अस्तित्व खो चुके कुएं

मुरादाबाद,अमृतृ विचार। ग्रामीण क्षेत्रों में अस्तित्व खो रहे कुओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक पहल की गई है। इस पहल के तहत रोजगार सेवक अपने क्षेत्रों में कुंओं को ढूंढ़कर उनके पानी के लेवल की जांच करेंगे। साथ ही इसकी रिपोर्ट सरकार द्वारा शुरू किए गए जलदूत एप पर अपलोड करेंगे। जिसे में कवायद शुरू हो गई है। अब तक 16 कुओं की फोटो वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

जिले में 643 ग्राम पंचायत व 1151 गांव हैं। बढ़ती जनसंख्या व अवैध कब्जा के कारण कुछ सालों से कुओं का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है। ग्राम पंचायतों में अधिकतर कुएं या तो पाट दिए गए हैं या फिर उन पर कब्जा कर लिया गया है। वहीं खेतों में खुदे अधिकतर कुओं का अस्तित्व भी खत्म हो गया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी के लिए कुएं बेहतर स्रोत माने जाते थे। इसके अलावा युवक कि शादी होती थी तो उसकी मां उसे साथ लेकर कुएं का भांवर घूमतीं थी। लेकिन आधूनिकता के इस दौर में सब कुछ पीछे छुटता जा रहा है। अब इनको को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार ने जलदूत एप बनाकर एक पहल की है। जिले के 402 रोजगार सेवकों व सचिवों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस पहल के तहत रोजगार सेवक अपने क्षेत्रों में कुंओं को ढूंढ़कर उनके पानी के लेवल की जांच करेंगे।

जल स्तर का कर रहे मापन
केंद्र सरकार ने जलदूत एप की शुरुआत की। जिसका संचालन नवंबर माह शुरू हुआ। रोजगार सेवक और पंचायत सचिव अपने मोबाइल में जलदूत एप कुओं के जलस्तर को मापकर जानकारी अपलोड करेंगे। वर्ष में दो बार (एक मई से 31 मई तक) प्री-मानसून और (एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक) पोस्ट मानसून में कुएं का स्तर मापा जाएगा। रोजगार सेवक एप पर जियो टैगिंग भी करेंगे।

केंद्र सरकार ने रोजगार सेवकों को कुओं की खोज करके पानी का लेवल जांचने की जिम्मेदारी सौंपी है। कुंओं की खोज जारी है। इसके अलावा राजस्व विभाग से भी जानकारी मांगी गई है।  -सतीश प्रसाद मिश्र, परियोजना निदेशक, डीआरडीए

अब तक 16 कुएं मिले

  • ठाकुरद्वारा    04
  • मूंढापांडे    01
  • डिलारी    08
  • छजलैट    03

ये भी पढ़ें :  इंतजार खत्म: नगर निगम के 70 वार्डों के आरक्षण की अनंतिम सूची जारी