बहराइच : किसानों ने गन्ना आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर उठाई आवाज

बहराइच : किसानों ने गन्ना आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर उठाई आवाज

अमृत विचार, बहराइच। जिले के गन्ना किसान मंगलवार को गन्ना आयुक्त से लखनऊ में अपनी समस्या लेकर मुलाकात की। सभी ने कहा कि विरोध के बाद भी उन सभी का गन्ना नानपारा चीनीमिल को देने का निर्णय लिया जा रहा है। इसे वापस लिया जाए। गन्ना आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है।

मोतीपुर तहसील क्षेत्र का नैनिहा बी गन्ना तौल के किसान लखीमपुर के ऐरा चीनीमिल को अपना गन्ना दे रहे थे। प्राईवेट मिल से किसानों को गन्ना भुगतान समय से हो जाता था, लेकिन इस बार सहकारी चीनीमिल नानपारा में गन्ना देने का आर्डर जारी कर दियागया है। इसका किसान विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को नैनिहा, पेटरहा और अडगोडवा गांव के किसान गन्ना आयुक्त को शिकायती पत्र देने लखनऊ पहुंचे।

 सभी ने गन्ना आयुक्त से अपनी समस्या बतातो हुए नानपारा चीनीमिल में न देने की बात कही। गन्ना आयुक्त ने वापसी के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने और समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान मुरारी लाल, अतिन्द्रपाल सिंह, महेंद्र कौर, नानक सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलबाग सिंह, सरनजीत सिंह, दलजीत सिंह, सतनाम सिंह समेत अन्य किसानों का दल शामिल रहा।

ताजा समाचार