प्रदेश में गोंडा समेत 60 जनपदों के 338 कस्तूरबा स्कूलों के वार्डेन व शिक्षकों का वेतन रोका
कस्तूरबा स्कूलों में संचालित क्यूरियॉसिटी कार्यक्रम में फिसड्डी निकले प्रदेश के 60 जनपद
By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, गोंडा। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की बालिकाओं को रोचक एवं सरल तरीके से विज्ञान एवं गणित विषय को कक्षाओं में रूपान्तरित करने एवं शिक्षकों की क्षमता संवर्द्धन के लिए संचालित क्यूरियॉसिटी कार्यक्रम में प्रतिभाग न करने वाले प्रग्श के 60 जिलों के बालिका शिक्षा जिला समन्वयक फंस गए हैं।
स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने नाराजगी जताते हुए 6 जिलों के बालिका शिक्षा समन्वयक का वेतन रोक दिया है तथा 54 जिलों के जिला समन्वयक ओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
महानिदेशक ने कार्यक्रम में प्रतिभाग न करने वाले 338 कस्तूरबा स्कूलों के वार्डेन गणित विज्ञान के शिक्षकों का भी वेतन रोकने का निर्देश दिया हैे।