Gonda News : गरज रही है 500 वर्षों की दबी आवाज, सरकार से डरते हैं गुंडे

विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को योद्धा और युग निर्माता की दी संज्ञा
Gonda, Amrit Vichar : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लोन वितरण कार्यक्रम के दौरान सदर भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी के स्वागत भाषण के दौरान प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि 500 वर्षों की दबी हुई आवाज अब गरज रही है। हमने 500 सालों तक अपने धर्म पर प्रहार देखा है। उसकी अब पुनर्स्थापना चाहते हैं। गोंडा को दुनिया का सुरक्षित स्थान बनाना चाहते हैं अब उत्तर प्रदेश में गुंडे सरकार से डरते हैं।
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे व सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि ने मठ से निकलकर लोक भवन तक पहुंचे हैं। उन्होंने योगी को एक योद्धा और युग निर्माता बताया। प्रतीक ने कहा कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को धार्मिक और आर्थिक रूप से मजबूत किया है। 500 सालों की दबी हुई आवाज अब गरज रही है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम और मथुरा-वृंदावन का जिक्र करते हुए कहा कि अब धार्मिक पुनर्जागरण का समय आ गया है। सदर विधायक ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति की सराहना करते हुए कहा कि अब गुंडे सरकार से डरते हैं। विधायक ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद और योगी के नेतृत्व में गोंडा फिर से विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा और उत्तर प्रदेश सिर्फ एक राज्य नहीं बल्कि भारत के नए युग में स्वर्णिम युग की आधारशिला बनकर रहेगा।
सदर विधायक ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश को अपराध राज्य के रूप में देखा है अब उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त के रूप में देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मैं जहां जन्म लिया हूं वह दुनिया का सबसे सुरक्षित स्थान बन जाए। यह गोंडा का सपना है जो आपके नेतृत्व में मैं देखता हूं और मुझे उम्मीद है कि यह सपना मेरा जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस दौरान मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री राकेश सचान, प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान, कैसरगंज से सांसद करण भूषण सिंह, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर के इस गांव में मिला व्यक्ति का शव मिला, परिवार में मचा कोहराम