जौनपुर: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, स्कूटी सहित दस लाख का सामान जलकर राख

जौनपुर: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, स्कूटी सहित दस लाख का सामान जलकर राख

मुफ्तीगंज, जौनपुर। जिले के मुफ्तीगंज तहसील क्षेत्र के बेलांव बाजार में गुरुवार की रात विद्युत शार्ट सर्किट के चलते किराने की दुकान में आग लग जाने से लगभग दस लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। दुकान में रखी स्कूटी भी आग की चपेट में आने से कंकाल‌ का ढेर बन गयी। आग की‌ लपट इतनी ऊँची थी कि आसपास के दुकानों‌ पर भी चपेट में ले लेती लेकिन समय रहते दमकल विभाग के पंहुचने पर आग पर काबू पाया जा सका।

गौरतलब है कि कटका निवासी आशीष कुमार गुप्ता ने बेलांव बाजार में किराए पर मनीष किराना स्टोर्स के नाम से दुकान खोल‌ रखी है। बाजार से कुछ दूरी पर उन्होंने अपना आवास बना रखा है। रात में  दुकान पर आग लगने की‌ सूचना पर जब वह दुकान में‌ पंहुचे आग अपने विकराल रूप में रूप में थी। 

यह भी पढ़ें:-जौनपुर: विवादित जमीन पर मिट्टी गिराने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, चार हिरासत में 

उन्होंने फायर बिग्रेड टीम‌ को सूचित किया। जब तक फायर बिग्रेड की टीम पंहुचती दुका‌न का सब सामान जलकर राख हो चुका था‌। स्कूटी भी जलकर कंकाल का रुप ले चुकी थी। आशीष ने बताया कि लगभग दस लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो चुकी है।