इटावा : सैफई ब्लॉक में पहली बार खुला भाजपा का कार्यालय
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने सपा पर कसा तंज

अमृत विचार, जसवन्तनगर/इटावा । सैफई विकासखंड क्षेत्र के नगला बरी समीप बांके बिहारी होटल पर भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय खोला गया। कार्यालय का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया ।
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मैनपुरी में दो विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं। उन्होंने कहा कि दो-तीन तो विधानसभा हम लोग जीत ही लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हमारी ही सरकार में हमारे लोगों का उत्पीड़न हुआ है। बाद में हमारे ही पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।
यहां पर चलता रहा लेकिन अब नहीं चलेगा। अगर यह भय यहां से हट जाए तो यहां पर ना तो कार्यकर्ताओं की कमी है ना वोट की कमी है। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव का क्षेत्र है। उनकी बात अलग थी और वह जमीन के नेता थे। उन्होंने कहा कि हमें रामपुर का भी प्रभारी बनाया गया था।
वहां हम लोगों ने सीट जीती थी, उसी प्रकार से मैनपुरी भी हम लोगों के हाथ में होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ नेता नगला रेंऊजा निवासी अजय यादव को बसरेहर और सेफई की जिम्मेदारी दी है।
हमें भरोसा है कि वह खरे उतरेंगे । समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण, सिंचाई विभाग मंत्री रामकिशन निषाद, मन्नू कोरी मंत्री, पूर्व शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार, अवनीश यादव सहित काफी संख्या मेंविधायक व नेता मौजूद रहे।