इटावा में ड्यूटी पर तैनात BSF जवान का हार्ट अटैक से मौत; बेटे ने दी मुखाग्नि

इटावा, अमृत विचार। बसरेहर थानाक्षेत्र के नगला मुलू गांव के जवान का देश के बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। वह बीएसएफ में पदस्थ था। पार्थिव शरीर को सोमवार को पैतृक गांव बसरेहर थानाक्षेत्र के गांव नगला मुलू में लाया गया, इस दौरान गांव का माहौल गमगीन हो गया। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई, जिसमें बीएसएफ के जवान और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे।
जवान प्रेम सिंह 56 वर्षीय पुत्र पुत्तूलाल एएसआई के पद पर तैनात वेस्ट बंगाल मुरसीदाबाद में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी जवानों ने उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हार्ट अटैक आने से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सोमवार सुबह पार्थिव शरीर गांव लाकर उनके परिजनों को सौंपा। इस दौरान नाते-रिश्तेदारों और ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी की आंखें नम हो गईं। इस दौरान बसरेहर थाना प्रभारी सौरभ सिंह भी अपनी टीम के साथ जवान के गांव पहुंचे। मृतक जवान प्रेम सिंह के बेटे शिवन यादव ने मुखाग्नि दी।
ये भी पढ़ें- फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी लगवाने का देते झांसा...कानपुर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार