मुरादाबाद: डिवाइडर पर चढ़ा फलों लदा ट्रक, रामपुर रोड पर लगा जाम

सोमवार देर रात पीतल नगरी डिपो के सामने हुआ हादसा, वन वे की गई ट्रैफिक, मजदूरों की मदद से हटाई गईं फलों की पेटी

मुरादाबाद:  डिवाइडर पर चढ़ा फलों लदा ट्रक, रामपुर रोड पर लगा जाम

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना के समीप रामपुर रोड पर फलों से लदा ट्रक डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गया। इससे रामपुर रोड पूरी तरह जाम हो गया। हालात संभालने के लिए पुलिस को मजदूरों की मदद लेनी पड़ी। सड़क पर बिखरी फलों की पेटी आनन-फानन में हटाई गईं। इसके बाद रामपुर रोड पर आवागमन बहाल हो सका।                                                

कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना के मुताबिक सोमवार रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि फलों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर रामपुर रोड पर पलट गया है। हादसा पीतल नगरी डिपो के सामने हुआ था। ट्रक पलटने से पूरी सड़क जाम हो गई। वह पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।

ट्रैफिक वन-वे करते हुए पुलिस ने आवागमन बहाल करने की कोशिश शुरू की। सड़क पर बिखरी फलों की पेटी किनारे लगाने के लिए देर रात मजदूरों की तलाश की गई। पुलिसकर्मियों और मजदूरों के प्रयास से ट्रक खाली कराया गया। क्रेन की मदद से ट्रक किनारे किया गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रामपुर रोड पर आवागमन दोबारा बहाल हो सका। इसके पूर्व वाहनों के आवागमन के लिए एक घंटे तक रूट डायवर्ट करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: वाराणसी ने 3-2 से जीती खिताबी जंग, सिटी मजिस्ट्रेट ने ट्राफी देकर किया सम्मानित