मुरादाबाद: वाराणसी ने 3-2 से जीती खिताबी जंग, सिटी मजिस्ट्रेट ने ट्राफी देकर किया सम्मानित
दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिला रेड कार्ड, पहले पांच मिनट ने वाराणसी ने ली 1-0 की बढ़त
मुरादाबाद, अमृत विचार। मंगलवार को उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ की ओर से मॉडर्न पब्लिक स्कूल में चल रही सीनियर इंटर रीजन ब्वायज स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप में फाइनल मैच खेला गया। जिसमें वाराणसी ने बरेली को 3-2 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
मैच वाराणसी मंडल व बरेली मंडल के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ शुरू से ही आक्रमण किया। पहले पांच मिनट में वाराणसी के मुतुफा ने एक गोल दाग कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। जवाब में बरेली ने भी हमले तेज कर दिए और वाराणसी रक्षक के गलत तरीके से टेकिल करने पर निर्णायक ने पेनल्टी लगा दी। बरेली के यशराज थापा ने गोल में बदलकर 1-1 की बराबरी कर ली। इस तरह पहला मध्यांतर 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ।
दूसरे मध्यांतर में भी दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे पर निरंतर आक्रमण करते रहे। वाराणसी के तौफीक ने 55 मिनट में गोल कर 2-1 की बढ़त बना ली। जवाब में बरेली ने एक गोल ओर दाग दिया और मैच 2-2 की बराबरी पर आ गया। मगर वाराणसी के खिलाड़ी संजय ने 75 मिनट में गोल कर मैच के स्कोर को 3-2 पर पहुंचाया और और 3-2 की बढ़त बनाई। इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं। वाराणसी ने यह 3-2 से जीत लिया। दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिया गया। इसके बाद टीम 10-10 खिलाड़ियों के साथ खेलीं।
मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मुहम्मद शाहिद, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सऊद आलम, राजेंदर टंडन, मुहम्मद अरकान, सलाहुद्दीन, शकील अहमद, सुशील कुमार, डॉ. आसिफ, मुहम्मद इमरान, मुहम्मद शारिक, अनीस अहमद, उस्मान खान, आमिर मिर्जा, सुरेंदर पाल सिंह, आरिफ आदि मौजूद रहे। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि आगे भी शहर में ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेंगी। जिससे शहर का नाम हो और खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मंच मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- पांच तरह के जीवाणुओं की वजह से भारत में हुई 6.8 लाख मौत, अध्ययन में खुलासा
