खटीमा: जल भराव से निजात न मिलने पर फूटा गुस्सा, प्रदर्शन
2.jpg)
खटीमा, अमृत विचार। मेलाघाट क्षेत्र के ग्राम सिसैया, झाउपरसा व बगुलिया के अनेक ग्रामीणों ने तहसील में विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन से उनके गांव में भरे शारदा सागर के जल पर अंकुश लगाने व समाधान की मांग उठाई। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।
आक्रोशित ग्राम सिसैईया, बंधा, खैरानी, बलुआ, झाउपरसा, बगुलिया के अनेक ग्रामीणों का कहना है कि शारदा सागर का पानी उनके गांव में भर गया है। इससे खेत व आवासों में उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह पानी आवासों में आने से जनजीवन असुरक्षित हो गया है। उनकी फसलें बर्बाद हो रहीं हैं। आवासों में दो-दो फिट तक पानी भरने से उनको दिन और रात परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल इस समस्या के निदान की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में हृदयानंद, छोटे लाल राजभर, जीतन प्रसाद, सुरेश, हरि लाल, हरेंद्र, ओम हरि, शिवनाथ, रामजीत समेत अनेक लोग मौजूद रहे।