रुद्रपुर: मेट्रोपॉलिस ऑनर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन
.jpg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। मेट्रोपॉलिस ऑनर वेलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी की एक बैठक सोसाइटी के क्लब में हुई। जिसमें बिना रजिस्ट्रेशन के एमआरडब्लूए पर करोड़ों का लेखा-जोखा नहीं देने, सोसाइटी के सुधारीकरण एवं सौदर्यीकरण सहित कई मुद्दों पर मंथन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से सांकेतिक प्रदर्शन कर रोष जताया। उनका आरोप था कि जल्द ही उनकी मांगों पर गौर नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
रविवार को सोसाइटी के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण कोठारी की मौजूदगी में पदाधिकारियों की बैठक हुई। उनका कहना था कि मेट्रापॉलिस वेलफेयर सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन जून माह में समाप्त हो चुका है। बावजूद इसके हर माह 1700 परिवारों से लाखों रुपये सौदर्यीकरण एवं व्यवस्थाओं के नाम पर लिए गए। साल भर में सोसाइटी के लोग चार से पांच करोड़ रुपये इस उद्देश्य से देते हैं कि सोसाइटी में बेहतर माहौल और सुविधाएं मिले। बावजूद इसके बिजली, पानी, सुरक्षा सहित कई सुविधाओं से कॉलोनीवासी वंचित हैं। बैठक में 14 बिंदुओं पर निर्णय लिया गया।
जिसमें सबसे अहम यह है कि सोसाइटी में कई फ्लैट ऐसे हैं। जिनके मालिक द्वारा किराए पर चढ़ाकर व्यवसायिक कारोबार कर रहे हैं। बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही के कारण एक माह के अंदर हत्या और फर्जी डिग्री बनाने का भडाफोड़ हो चुका है।
उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही एमआरडब्लूए की अवैध संचालित सोसाइटी ने हिसाब किताब नहीं दिया और कॉलोनी के बिल्डर ने व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया तो सोसाइटी के लोग संगठित होकर आंदोलन के साथ-साथ न्यायालय की भी शरण लेंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष असलम कोहरा, महासचिव राजीव भटनागर, रामलाल तिवारी, दीपक बिष्ट, विनय कुमार, शेखर सिंह, अनिल मलिक, अजय जैन, अशोक कांडपाल, एमएस कार्की, एके शर्मा, श्याम सिंह, चंद्रबालि सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।