गौतमबुद्ध नगर: नहीं थम रहा डॉग अटैक, बच्चे को पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में काटा
1.jpg)
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। यूपी की राजधानी लखनऊ से शुरू हुआ पालतू कुत्तों के लोगों को काटने का सिलसिला अभी भी जारी है। ताजा खबर के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लारेजिडेसिया सोसायटी की लिफ्ट में फिर एक बच्चे को पालतू कुत्ते ने घायल कर दिया। सोसायटी के टावर संख्या सात के फ्लैट संख्या 1302 में राहुल प्रियदर्शन अपने परिवार के साथ रहते हैं।
राहुल प्रियदर्शन की पत्नी स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद अपने सात वर्षीय बच्चे को सोसायटी के गेट के बाहर से लेने गई थी। बच्चे को लेकर वह सोसायटी की लिफ्ट में सवार हुई। उनके साथ पालतू कुत्ते को लेकर एक व्यक्ति भी सवार हो गया। लिफ्ट के अंदर ही कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। उसने बच्चे के हाथ में अपने दांत गड़ा दिए। बड़ी मुश्किल से महिला ने अपने बच्चे को बचाया।
इस वाकये से बच्चा रोने लगा और सहम गया। सोसायटी के लोगों के अनुसार इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।