बरेली: BDA की बड़ी कार्रवाई, बड़ा बाईपास पर ग्रीन बेल्ट में अवैध ढाबे पर चला बुलडोजर

बरेली: BDA की बड़ी कार्रवाई, बड़ा बाईपास पर ग्रीन बेल्ट में अवैध ढाबे पर चला बुलडोजर

बरेली, अमृत विचार। बीडीए ने सख्ती बरतते हुए बड़ा बाईपास पर ग्रीन बेल्ट में बने अवैध ढाबे और रेस्टोरेंट को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया । कई बार नोटिस देने के बाद भी ढाबा संचालक अपने रेस्टोरेंट का संचालन बंद नहीं कर रहा था। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को दोपहर बड़ा बाईपास पर …

बरेली, अमृत विचार। बीडीए ने सख्ती बरतते हुए बड़ा बाईपास पर ग्रीन बेल्ट में बने अवैध ढाबे और रेस्टोरेंट को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया । कई बार नोटिस देने के बाद भी ढाबा संचालक अपने रेस्टोरेंट का संचालन बंद नहीं कर रहा था। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को दोपहर बड़ा बाईपास पर कचौली गांव के पास ग्रीन बेल्ट में दो मंजिला अवैध रेस्टोरेन्ट को ध्वस्त करने की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें- बरेली: अक्षर विहार तालाब का यह कैसा विकास? सौंदर्यीकरण के नाम पर कर दिया बर्बाद

बीडीए ने कुछ माह पहले बड़े बाईपास पर ग्रीन बेल्ट पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी। उस समय ग्रीन बेल्ट के ढाबा संचालकों ने टीम से निर्माण नहीं गिराने का आग्रह करते हुए स्वयं ही सामान निकाल लेने को कहा था। टीम ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया। उन्हीं में से एक तौफीक प्रधान का ढाबा भी शामिल था।  पिछले दिनों टीम ने भ्रमण किया तो ढाबा संचालित मिला। इस पर प्राधिकरण ने यहां 700 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में दो मंजिला अवैध रेस्टोरेन्ट का निर्माण को ध्वस्तीकरण नोटिस दिया था।

बुधवार को टीम में शामिल सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता, रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, हरीश चौधरी आदि एवं प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में उक्त दो मंजिला अवैध रेस्टोरेंट को ध्वस्त कर दिया गया। वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की अनुमति के बिना अवैध कालोनियों, ढाबों, रेस्टोरेंट व व्यावसायिक निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी। अनाधिकृत निर्माण कराने वालों से नियमानुसार कंपाउंडिंग कराने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: दो माह से गायब है बेटा, पुलिस नहीं सुन रही फरियाद

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर