मुरादाबाद: कमजोर विद्यार्थियों को दी जाएगी बूस्टर डोज

मुरादाबाद: कमजोर विद्यार्थियों को दी जाएगी बूस्टर डोज

मुरादाबाद, अमृत विचार। वित्तीय वर्ष 2021-22 के बोर्ड रिजल्ट में राजकीय व सहायता प्राप्त कॉलेज के विद्यार्थियों के कम अंक आने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सख्ती बढ़ा दी है। बेहतर प्रदर्शन करके मेरिट में स्थान लाने के उद्देश्य से कमजोर विद्यार्थियों को बूस्टर डोज दी जाएगी। सभी स्कूलों में अब हर हफ्ते टेस्ट लिए …

मुरादाबाद, अमृत विचार। वित्तीय वर्ष 2021-22 के बोर्ड रिजल्ट में राजकीय व सहायता प्राप्त कॉलेज के विद्यार्थियों के कम अंक आने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सख्ती बढ़ा दी है। बेहतर प्रदर्शन करके मेरिट में स्थान लाने के उद्देश्य से कमजोर विद्यार्थियों को बूस्टर डोज दी जाएगी।

सभी स्कूलों में अब हर हफ्ते टेस्ट लिए जाएंगे, जिसके बाद कमजोर विद्यार्थियों का चयन होगा। फिर उनकी तीन माह तक स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं चलेंगी। गणित, विज्ञान और अंग्रेजी इन तीनों विषयों पर शिक्षकों को ज्यादा तैयारी कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले में 437 माध्यमिक कॉलेज हैं। जिनमें 38 राजकीय, 54 सहायता प्राप्त और 345 वित्तविहीन हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए सभी कॉलेजों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं हो चुकी हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरूण कुमार दुबे ने सभी प्रधानाचार्यों को तीनों विषयों के टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। जिसमें सभी छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। टेस्ट में सबसे कम अंक लाने वाले छात्रों का चयन होगा। तीनों विषय में कमजोर छात्रों को शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर पढ़ाया जाएगा।

मेधावियों का भी करें चयन

जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों को मेधावियों का चयन करने के निर्देश दिए हैं, जिससे वह बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान हासिल कर सकें। होनहार छात्र-छात्राओं का चयन करके विषय अध्यापक के माध्यम से उनकी कमियों को दूर किया जाएगा। जिससे कि वह जब माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की मुख्य परीक्षाओं में शामिल होकर बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम मेरिट सूची में शामिल करें।

ये भी पढ़ें:- यूपी के 60 जनपदों में 8,469 मदरसों का हो रहा संचालन, सर्वे के बाद शासन को भेजी गई रिपोर्ट